Wednesday, 3 October 2018

नयी दुनिया, नया मानव अब हम बनाते है !

विदेशी ब्रह्मिनो के अस्त्र, शस्त्र, शास्त्र
नेटिव हिंदुत्व ने देखो बेकार कर दिए
बड़े बेवकूफ बनाते थे वो हम हिंदुको
बीजक चलाया उनपे तो लूले हो गए --------

टिक नहीं पाए उनके वेभिचारी देव
ब्रह्मा , विष्णु , इंद्रा , रूद्र , सोम लेव
डाला अनाज , घी , गाय, होम हवन
नहीं हुवा वो प्रगट भेजा उन्हें समन --------

चोटी रखो, चमनगोटा या लकड़ी-लोटा
मनु लावो,वामन लावो परशुराम खोटा
संघ बनावो,गोली चलावो, गोडसे बुलावो
नेटिविज़्म है हमारा अब ना बाल बाक़ा -------

हिन्दू वही, जो ब्राह्मण नहीं का शंख बजाया
हिंदुत्व वही, जिसमे ब्राह्मण नहीं नाद घुमाया
विदेशी ब्राह्मण , भारत छोडो यह भी बताया
यह है नेटिविज़्म- नेटिव हिंदुत्व जो कर पाया -------

अब विश्व में हम ब्रह्मिणवाद ललकारते है
वसाहतवाद, ब्रह्मिणवाद, अमर्याद पूंजीवाद
यही धरती पर जलाते है, मिटते है, गाड़ते है
नयी दुनिया , नया मानव अब हम बनाते है ---------

#जनसेनानी #Jansenani कल्याण ३ अक्टूबर , २०१८

No comments:

Post a Comment