नेटव वारियर्स !
सुनो जग वालो
नेटिव वारियर्स ने वो कमाल किया है
चालीस हजारी सैतान पेशवा फौज तमाम किया है
मुठी भर थे वो नेटिव वारियर्स
केवल पांचसौ थे वे नेटिव वारियर्स
लड़े ऐसे जि जानसे की पेशवा को मजबूर किया है
छोड़ दी उसने पुना की बदनाम पेशवा गद्दी
सुनो जग वालो
ऐसा महान काम किया है
वो दिन था अठारसो अठारा एक जनवरी
सैतान पेशवाने की थी नेटिव पर मज़बूरी
लगाया था नेटिव के मुँह तो मटका और कमर को झाड़ू
लाया था मनु शासन का कायदा और वेद भेद का ब्राह्मण धर्म
मिटाया था छत्रपति शिवजी का शिवराज्य और भाईचारा
जनता थी त्राहि त्राहि , साधु थे त्रस्त और मुक्त थे कसाई
वो भीम के थे सिपाही जीनोने जान की बाजी लगायी
सुनो जग वालो
देश और स्वाभिमान की थी वो लड़ाई !
#जनसेनानी , #Jansenani कल्याण
No comments:
Post a Comment