Saturday, 14 July 2018

ये मेरे इंडिया
मेरे प्यारे इंडिया !
तू इंडो में
तू हिन्दो में
तू इंडिका में
तू इंडियन में
तू हर इंडियन में
ये मेरे इंडिया
मेरे प्यारे इंडिया !

तू हिन्दू का
तू मुस्लिम का
तू सिख, जैन, बौद्धका
तू यशु का, हर शिशु का
तू हिन्द महा सागर सर्व धर्म का
ये मेरे इंडिया
मेरे प्यारे इंडिया !

तू ही भारत
तू ही हिन्दोस्तान
तू ही महान, विश्व में शान
तेरा तिरंगा त्रिभुवन में महान
तू ही है हर भारतीय, नेटिव की जान
ये मेरे इंडिया
मेरे प्यारे इंडिया !

#जनसेनानी #Jansenani कल्याण
१५ जुलाई , २०१८



No comments:

Post a Comment