Monday, 10 September 2018

नेटिविस्ट डी डी राउत को अपना कार्य ऐसे सक्षम , समर्पित नेटिविस्ट के हाथो में देकर ख़ुशी होगी।

है कोई गैर ब्राह्मण , नेटिव , धाकड़ माई का लाल , जो विदेशी ब्रह्मिनो द्वारा नेटिविस्ट डी डी राउत की हत्या पर नेटिविज़्म , नेटिव हिंदुत्व , नेटिव पीपल्स पार्टी , सत्य हिन्दू धर्म सभा , मूल भारतीय विचार मंच आदि नेटिव रूल मूवमेंट से जुडी हुवी एक्टिविटी का काम अपनी हत्या की पर्वा ना करते हुए जारी रख सखे ?

नेटिविस्ट डी डी राउत ये काम अपनी उम्र के २५ साल से आज तक ४५ साल लगातार ना थके , ना रुके , ना पछताए , ना डरे लगातार कर रहे है।

आज लोग नेटिविज़्म को मानने लगे है , नेटिव हिंदुत्व को जानने लगे है , जनेऊ छोडो , भारत जोड़ो कहने लगे है , हिन्दू वोही , जो ब्राह्मण नहीं बोलने लगे है , हिन्दू धर्म और ब्राह्मण धर्म अलग अलग है यह बात समझने लगे है उस पर काम करने लगे है , विदेशी ब्राह्मण भारत छोडो जा नारा देने लगे है , नेटिव रूल मूवमेंट पग पग , कदम , कदम आगे बढ़ रही है , विदेशी ब्रह्मिन घबराने लगे है ,

नेटिविस्ट डी डी राउत को जान से मारने की धमिया आने लगी है।

मैं ऐसे निडर और लीडर व्यक्ति को शतशा प्रणाम करता हूँ जो नेटिविज़्म को अपना गुरु मान कर काम करे , अन्य किसी विचार धारा की नेटिविज़्म में मिलावट ना करे , नेटिव नमस्कार करे , जय हिन्द , जय नेटिव बोले और नेटिविज़्म की वैश्विक विचार धारा जो वसाहतवाद , ब्रह्मिणवाद और अमर्यादित पूंजीवाद को नाकारकर विश्व में सभी नेटिविस्ट लोगो को नेटिव रूल लाने में समर्थ दे।

नेटिविस्ट डी डी राउत को अपना कार्य ऐसे सक्षम , समर्पित नेटिविस्ट के हाथो में देकर ख़ुशी होगी।

नेटिविस्ट डी डी राउत ,
अध्यक्ष ,
नेटिव रूल मूवमेंट

No comments:

Post a Comment