Sunday, 23 September 2018

यही है हमारा असली नोट !

वोटो की बर्बादी
देखि है नोटा में
रिपायी की गुटोमे
माइनोरिटी खातों में
कांग्रेस के झूटो में
बीजेपी के चाटु में
बहुजन की बातोंमे --

रोको ये बर्बादी यारो
खुद सुधारो सवारों
देश की तस्वीर आज
देवो नेटिव को ताज
वोट डालो समझकर
थोड़ी अक्कल लगाकर
ना बेचो वोट सव दोसव
मिला है नायब अधिकार
प्राण की बाजी लगाकर ---

अब भी ना हटा पाये
3 टक्का विदेशी ब्राह्मण
लानत होगी तुम पर
वोटो का अधिकार पाकर
बर्बादी वोटो की रोक दो
जान नेटिविज़्म में झोंक दो
ना जाए कभी बेकार
हमारा अमुल्य वोट
वोट ही देगा शत्रु को चोट
यही है हमारा असली नोट !

#जनसेनानी #Jansenani कल्याण , २३ सितम्बर , २०१८


No comments:

Post a Comment