Thursday, 16 August 2018

उठो नवजवान नेटिवों

उठो नवजवान नेटिवों
देश ने तुम्हे बुलाया है
कुछ कर दिखने का
सही समय आया है

ये जवानी किस काम की
जिसके बाजू में जोर ना हो
ये लहू किस काम का
अन्याय पर शोर ना हो

ये हिन्द के जवनो
ये देश के दीवानो
समता के परवानो
स्वतंत्रता के मस्तानो

नयी कहानी लिखनी है
नयी कलम बनानी है
नयी किस्मत जगानी है
रुधिरो में आग लगानी है

तुम्ही हमारे सरसेनापती
नए भारत के भूपति
नए किस्मत के अधिपति
नेटिव के आँख ज्योति

देश ने तुम्हे ललकारा है
ब्रह्मिनिस्म से हारा है
जल रहे है अस्त्र शस्त्र
सविधान ने फुकरा है

अब लावो ऐसा खुनमे उफान
गिरे ब्रह्मिनिस्म का मकान
नहीं रहे ब्रह्मिनो की दुकान
नेटिव का हो मान सम्मान

#जनसेनानी #Jansenani कल्याण
१६ अगस्त, 2018

No comments:

Post a Comment