आदत
कायरो के झुंड से
क्रांति की नहीं जाती
निठल्लों के आदत से
खुशहाली नहीं आती !
लाख कह लो
बहादुर हो,बलशाली हो
भिक मांगने की
आदत फिर भी नहीं जाती !
कह्ते हो हम है बहुजन
पर पाय लागु पंडितजी
कहने की आदत
फिर भी नहीं जाती !
लाख कह लो हो गए
बौध , बुद्ध धर्मी तुम
पंडितजी कहने की आदत
तुम्हारी फिर भी नहीं जाती !
नहीं छूट पाएगी
ये बुरी आदत जी हुजूरी की
अपनालो अच्छी आदत
नेटिविज़्म और नेटिव हिंदुत्व की !
#जनसेनानी #Jansenani कल्याण
२९ अगस्त , २०१८
No comments:
Post a Comment