विश्व नेटिविज़्म पखवारा
जलावोगे तो राख बनूँगा
दफनावोगे तो खाक बनूँगा
फेंकोगे गर कूड़े में मुझे तो
नेटिविसम की खाद बनूँगा !
चाहे राख बनु या खाक बनु
उपजावु आग होगी मेरी
अंगारो पे चला जला हूँ मैं
फीनिक्स सा मेरा घर होगा।
नेटिविज़्म जी ज्योत है ये
सूरज से भी तेज आभा होगी
जहा ना रवि, कवी पुहचेगा
वो हर दर, मेरा दर होगा।
अलख जगाई नेटिविज़्म की
मैं मिटूंगा पर नहीं मिटेगा ये
विश्व में जहा मानव होगा
मै नेटिव अब ये नारा होगा।
नेटिविस्ट राउत का जन्मदिन
नेटिविस्ट दिवस माना जाएगा
९ अगस्त से २४ अगस्त अब
विश्व नेटिविज़्म पखवारा होगा।
#जनसेनानी #Jansenani कल्याण
९ अगस्त , २०१८ ,
विश्व नेटिव दिवस
No comments:
Post a Comment