Friday, 25 May 2018

नन्ही बिटिया का पहला जनम दिन आया है :

नन्ही बिटिया का पहला जनम दिन आया है
छोटे छोटे बच्चोने खूब उधम मचाया है।

सजाया है घर और लगाए है गुब्बारे
आनद घर आया है सवेरे सवेरे
मिठाईया बनी है और पकवान बने है
यार दोस्त सब को निमंत्रण गया है
खुशिया ही खुशिया का दिन आया है
नन्ही बिटिया का पहला जनम दिन आया है
छोटे छोटे बच्चोने खूब उधम मचाया है।

मम्मी , पापा ने बिटिया को खूब सजाया
दादी दादा ने दिन भर गोदीमें खिलाया
मौसी , मामा , चाचा चाची ने पालने में झुलाया
नाना नानी ने है बिटिया को गोदी में सुलाया
शाम हुवी अब केक काटने की बारी आयी है
छोटे छोटे बच्चोने खूब उधम मचाया है।

सभीने कहा हैलो ,सभी ने दी बधाई
मीठी पप्पियोंकी लड़ी सब ने लगायी
नए नए कपडे , खिलोने प्रेजेंट में है आये
सबका आनंद, आशीष छुपने न पाए
बधाई जनम दिन की सभी लुटाये
तुम जीवो जुग जुग बिटिया सब के मुँह आये
नन्ही बिटिया का पहला जनम दिन आया है
छोटे छोटे बच्चोने खूब उधम मचाया है।

#जनसेनानी #Jansenani कल्याण
२५ मई ,२०१८

No comments:

Post a Comment